नोएडा, 12 अक्टूबर (भाषा)। थाना बिसरख क्षेत्र की पंचशील ग्रीन- वन सोसाइटी में रहने वाले एक इंजीनियर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने शनिवार को बताया कि पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में इंजीनियर अजय यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। आज उन्होंने अपने फ्लैट के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पाठक ने बताया कि यादव की पत्नी सुबह कमरे में गई तो दरवाजा बंद मिला। पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने बताया कि पत्नी ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलवाया और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तो लोहे की छड़ से दरवाजा तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अंदर इंजीनियर का शव पंखे से लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source: UttarPradesh