जब दिवाली मनाए जाने के बारे में दीपिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिवाली पूरी तरह से फैमिली टाइम होगा और वे परिवार के साथ वक्त बिताएंगे। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि उनके लिए अपने परिवार और पैरंट्स के साथ बिताया गया टाइम काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली पर न तो वे काम करेंगे और न ही ज्यादा सोशलाइज होंगे बल्कि पूरी तरह परिवार के साथ वक्त बिताएंगे।
इसके आगे दीपिका ने कहा उनकी सफलता में उनके पति रणवीर का भी बहुत बड़ा हाथ है और जोर देते हुए कहा कि वह उनके लिए कितने सपॉर्टिव हैं। दीपिका ने कहा कि वह रणवीर के साथ एक टीम की तरह हैं और एक-दूसरे को काफी प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रणवीर ही उनके बेस्ट फ्रेंड हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सफल फिल्मों में दिखाई दी यह जोड़ी अब एकबार फिर कबीर खान की आने वाली फिल्म ’83’ में दिखाई देगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
Source: Bollywood