शानदार ऐक्टिंग और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस के अलावा अपने मजाकिया नेचर के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं। वह उन लोगों में से हैं जो जिंदगी का हर लमहा भरपूर जीना चाहती हैं। वह न सिर्फ मस्ती के मूड में दिखती हैं बल्कि खुद पर हंसने से भी नहीं चूकतीं। इसका सुबूत एक लेटेस्ट मीम है जो सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
अपने डिफरेंट मूड्स दिखाते हुए उन्होंने अपनी तस्वीरों को इमोजी से कंपेयर किया है। यहां देखें उनका मजेदार पोस्ट…
वर्क फ्रंट पर बात करें तो सारा अली खान लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही पूरी हो चुकी है। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिलहाल सारा वरुण धवन के साथ कूली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं।
Source: Bollywood