उत्तर प्रदेश के इटावा में से आए एक की हो गई है। शेर का नाम तौकीर था, जिसकी मौत से सफारी पार्क में हड़कंप मच गया है। इस शेर को सीएम सिटी गोरखपुर में बन रहे प्राणी उद्यान में भेजा जाना था।
इटावा सफारी पार्क में तौकीर शेर की मौत से हड़कंप मच गया। देर रात एक बजे के आसपास शेर की मौत हुई है। शेर तौकीर के शव को कड़ी सुरक्षा ने बीच पोस्टमार्टम के लिए आईबीआरआई बरेली भेजा गया है। शेर करीब एक सप्ताह से गंभीर रुप से बीमार था। हालांकि जब गुजरात से इस शेर को इटावा सफारी पार्क के अधिकारियों ने लिया तब पूरी तरह से स्वस्थ्य था।
इस शेर को अन्य शेरों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बन रहे अशफाक उल्लाह प्राणी उद्यान में भेजा जाना था लेकिन फिलहाल बड़े वन अधिकारियों के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क रखा गया था।
इटावा सफारी पार्क में एक दर्जन से अधिक शेर शेरनियों के अलावा भालू, हिरण, तेंदुआ आदि जानवरों की मौत पिछले समय हो चुकी है। इटावा सफारी पार्क इसी अक्टूबर माह में खोले जाने की तैयारी मानी जा रही है। इस मौत से सफारी की ओपनिंग पर असर पड़ने की संभावनाएं रहेगी।
Source: UttarPradesh