यूपी-बिहार और दिल्ली से चुराते थे बाइक
एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भटनी, थाना खामपार और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर बिहार बॉर्डर पर स्थित खनुआ नदी के केरनिया पुल से इन सभी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की पांच बाइक, एक तमंचा, 3 कारतूस और नशीला पाउडर मिला। इनकी निशानदेही पर बंधे के किनारे झाड़ियों से लूट की 11 बाइक बरामद की गईं।
एसपी ने बताया कि बरामद बाइकों में से 8 बाइकों की शिनाख्त हो चुकी है जो बिहार, देवरिया और दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार कॉलोनी से चुराई गई थी। इस गिरोह के सदस्यों पर यूपी-बिहार और दिल्ली में कई स्थानों पर लूट और चोरी का मुकदमा दर्ज है।
बिहार के निवासी हैं सभी वाहन लिफ्टर
पकड़े गए सभी वाहन लिफ्टर बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के निवासी हैं। इनकी पहचान राजेश शर्मा, धर्मेंद्र गौड़, विपिन यादव, जयप्रकाश यादव, अजीत कुमार यादव के तौर पर हुई है।
Source: UttarPradesh