तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन ने आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में जनता विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी एक की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए नायडू ने कहा, ‘जगन सरकार जनता विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। दूसरी पार्टियों के नेताओं पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। पुलिस गैरजरूरी समस्याएं खड़ी कर रही है। मैं अच्छे लोगों के लिए अच्छा हूं लेकिन जगन एक मनोरोगी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’
‘ऐसा सीएम पहली बार देख रहा हूं’
नायडू ने कहा, ‘वाईएसआरसीपी की नीतियां बहुत ही खराब हैं, रेत को लेकर बनीं नीतियों में भी काफी कमियां हैं। पार्टी के नेता ‘जे-टैक्स'(जगन टैक्स) जुटाने में लगे हुए हैं। मैंने बहुत से मुख्यमंत्री देखे लेकिन ऐसा सीएम पहली बार देख रहा हूं। कानून सभी के लिए एक जैसा ही होना चाहिए। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि अपना रवैया बदले। सरकार हमारी पार्टी के नेताओं पर निशाना साथ रही है, यह ठीक नहीं है।’
आपको बता दें कि हाल ही में राज्य में रेत की कमी को लेकर टीडीपी नेता प्रदर्शन कर रहे थे। उन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार किए गए नेताओं में टीडीपी के बड़े नेता कल्लू रविंद्र भी शामिल थे। इसके बाद टीडीपी लगातार सत्ताधारी वाईएसआरसीपी पर हमलावर रही है।
Source: National