खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए कतकालो में आयोजित गांधी विचार पदयात्रा में

रायपुर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में महात्मा गांधी के 150वी जायंती पर शुक्रवार को अम्बिकापुर जिले के मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत कतकलो में गांधी विचार पदयात्रा की गई। पदयात्रा में जनप्रतिनिधि,युवा, बुजुर्ग,एवं महिला शामिल हुए। श्री भगत ने हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा के दौरान महात्मा गांधी के प्रतिकृति में पुष्प अर्पित किया।
सभा की संबोधित करए हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी समाज के सभी वर्गों को समान भाव से देखते थे। उनके सामाजिक समरसता के संदेश आज भी प्रासंगिक है जिसे हमें जन-जन तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि गांधी जी ग्राम स्वराज्य के पक्षधर थे ताकि ग्राम पंचायतों का सुदृढ़ीकरण हो और लोग स्वावलंबी हो सकें। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को आगे ले जाने के लिए हमारी सरकार ने नरवा, गरवा,घुरवा और बाड़ी योजना शुरू की है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगा। इस अवसर पर मैनपाट के जपद उपाध्यक्ष श्री अटल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *