एमडीएम में छात्रों को मिला हल्दी का पानी, विडियो वायरल

सीतापुर
यूपी के सीतापुर के विकास खंड इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के के खाने में सब्जी के स्थान में हल्दी को पानी खाते हुए विडियो शनिवार को वायरल हुआ था। इसको संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को मौके पर भेजकर जांच के लिए भेजा।

देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी, मिड-डे-मील प्रभारी और खंड शिक्षा अधिकारी के साथ गांव पहुंचकर जांच की। जानकारी के अनुसार इलाके के प्राथमिक विद्यालय बिछपरिया में शनिवार को छात्रों का खाने में बर्तन में हल्दी का पानी पीते हुये विडियो वायरल हुआ था। विडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। आनन-फानन में जिलाधिकारी ने बीएसए अजय कुमार को विद्यालय में भेज कर जांच कराई। देर शाम बीएसए अजय कुमार, बीईओ शैलेन्द्र शुक्ला, प्रभारी एमडीएम ब्रजकिशोर सिंह गांव पहुंचकर छात्रों के बयान दर्ज किए।

साजिश के तहत वायरल किया गया विडियो
विद्यालय के अध्यापक सन्दीप कुमार ने बताया कि एक शख्स विद्यालय आया था। प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने की सूचना उसने खंड शिक्षा अधिकारी को दी, जिसके बाद उसने खाना खा रहे बच्चों का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने बताया कि मीनू के अनुसार विद्यालय के मिड-डे मील में आज तहरी या सब्जी चावल बनना था। सब्जी चावल बनाया गया था। लगभग बच्चे खाना खा चुके थे आखिर में सब्जी का रसा और कुछ चावल बचा था, जिसका एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर विडियो वायरल कर दिया गया।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *