रायपुर-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर निवास पहुंचे और परिवारजनों से भेट की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल की पिता रामजी लाल अग्रवाल,प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा,विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता छगन मूंदड़ा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी मौजूद थे। इस दौरान श्री रामलाल ने प्रदेश के विभिन्न विषयों पर विधायकों से चर्चा की।