यूपी: जौनपुर में ईंट-पत्थर से कूंचकर मिठाई विक्रेता की हत्या, घंटों जाम

जौनपुर
यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्दिकपुर में एक मिठाई विक्रेता की बीती रात को ईंट-पत्थर से कूंचकर बदमाशों ने हत्या कर दी। मिठाई विक्रेता की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को घंटों तक चक्का जाम करके विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद दोपहर को ग्रामीण चक्काजाम खत्म करने के साथ अंतिम संस्कार को राजी हुए।

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश और गुस्सा व्याप्त है। जिले के सरायख्‍वाजा थानाक्षेत्र के सिद्दिकपुर बाजार में मिठाई की दुकान किए मिठाई लाल की बीती रात को अज्ञात बदमाश ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या करने के बाद फरार हो गए। जिले के जाफराबाद थानाक्षेत्र के सम्मोपुर निवासी मिठाईलाल के परिवार वालों को बाजार के लोगों ने खबर दी। उसके बाद परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे।

मिठाई की दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण करने वाले मिठाई लाल की हत्या को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी जौनपुर रविशंकर छवि, एसपी ग्रामीण संजय और सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स मौके पर गई जांच टीम घटनास्थल की जांच-पड़ताल में जुट गई है। शाहंगज-जौनपुर मार्ग पर शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों के लगे जाम को पुलिस ने किसी तरफ से खत्म करवाया और अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को राजी किया।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *