पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसलों से लेना-देना नहीं, मोहसिन रजा सहीः इकबाल अंसारी

अनुराग शुक्ला ,अयोध्या
अयोध्या के विवादित ढांचे को लेकर ऑल इंडिया की मीटिंग में लिए गए फैसले से के पैरोकार का कोई ‘लेना-देना’ नहीं है। रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही है। इसके अलावा उन्होंने बोर्ड पर केंद्रीय मंत्री मोहसिन रजा के बयान का समर्थन किया है। अंसारी ने कहा कि रजा ने जो कहा है वह ठीक कहा है।

अंसारी ने कहा, ‘हम हिंदुस्तान के वफादार नागरिक हैं और किसी भी तरह का विवाद पसंद नहीं करते। हम मुसलमान हैं। हमारा मजहब कहता है कि जिस मुल्क में रहो उसके वफादार बनो, उसका कानून मानो। हम अपने ईमान पर चलते हैं। कौन-क्या कह रहा है उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मंदिर- मस्जिद विवाद पर जो सुनना था वह कोर्ट सुन चुका है और जो कोर्ट कहेगा उसे माना जाएगा।

मोहसिन रजा का समर्थन
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मोहसिन रजा ने बोर्ड की कार्यकारिणी समिति की बैठक पर सवाल उठाए थे। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को असंवैधानिक गैर सरकारी संगठन बताते हुए हुए उसे देश के खिलाफ बोलने वाला संगठन कहा था।

इकबाल अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा है, ठीक कहा है। कुछ लोग नेतागिरी करने चले आते हैं। सवाल राम जन्मभूमि, बाबरी मस्जिद और ट्रिपल तलाक का है। इस पर सरकार को काम करने का मौका देना चाहिए। ट्रिपल तलाक पर इससे पहले भी जो कानून बने थे, वह भी ठीक थे और जो पीएम नरेंद्र मोदी ने कानून बनाया है, वह भी ठीक है। तलाक का मसला राजनीति करने के लिए नहीं है।

पीएम-सीएम की तारीफ
अंसारी ने कहा कि तलाक पर केवल राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कानून का हिसाब- किताब ठीक चल रहा है। सरकार को अपना काम करने का मौका देना चाहिए और नेताओं को दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए मीडिया के सामने आते हैं और अपने पर्सनल फायदे के लिए यह सब कर रहे हैं।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *