एरियर्स की द्वितीय किश्त के भुगतान की घोषणा पर आभार जताया
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन द्वारा राज्य में दीवाली पर्व के पहले शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त के भुगतान की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री बघेल और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने फेडरेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनका सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार द्वारा इनके सहयोग और कर्तव्यनिष्ठता से कार्यों को सही ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाता है। इससे प्रदेश के विकास को सही दिशा और गति मिलती है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने फेडरेशन की विभिन्न मांगों पर मुख्य सचिव से परीक्षण उपरांत उचित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा, श्री राकेश साहू, श्री विजय झा, श्री आर.के. रिछारिया, श्री राजेश चटर्जी, श्री ओंकार सिंह, श्री लक्ष्मण भारती, श्री संजय सिंह, श्री अजय तिवारी, श्री डी.पी. टावरी, श्री युगल वर्मा, श्री गुलाब यादव, श्री देवलाल भारती, श्री राजीव वर्मा, श्री यशवंत वर्मा, श्री सत्येन्द्र देवांगन, श्री अनिल मालेकर, श्री संतोष वर्मा, श्री रमेश ठाकुर, श्री नीरज प्रताप सिंह, श्री प्रदीप वर्मा, श्री जगदीश गोस्वामी, श्री अशोक पाटिल सहित फेडरेशन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।