अयोध्या
यूपी के अयोध्या का विख्यात 30 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर को समाप्त होगा। रामायण मेला समिति की बैठक रविवार को मणिराम छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में समपन्न हुई, जिसमें मेले की तैयारी की समीक्षा की गई।
यूपी के अयोध्या का विख्यात 30 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर को समाप्त होगा। रामायण मेला समिति की बैठक रविवार को मणिराम छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में समपन्न हुई, जिसमें मेले की तैयारी की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर रामायण मेला समिति और राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस साल के रामायण मेला के पहले ही राम मंदिर के निर्माण की खुशखबरी मिल जाएगी। काफी समय की इंतजारी के बाद अब राम मंदिर के अच्छे दिन आने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रभु राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने से रामायण मेला में अलग उत्साह दिखेगा।
रामायण मेला समिति के सचिव शीतला सिंह ने बताया कि इस साल के रामायण मेला का उद्घाटन का प्रदेश के सीएम और समापन केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। सीएम को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या एमएलए वेद प्रकाश गुप्ता, महंत सुरेश दास, महंत अवधेश दास, महंत नारायणाचारी को अधिकृत किया गया है। रामायण मेला में राम कथा पर प्रवचन और राम लीलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा।
Source: UttarPradesh