एनबीटी न्यूज, राजनगर एक्सटेंशन:
अमेजिंग क्रिकेट ग्राउंड पर अंशुमन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें मैच में लारा क्रिकेट अकैडमी ने यंग एयर सन क्रिकेट अकैडमी को 111 रन से मात दी। टीम के हीरो 6 विकेट लेने वाले विष्णु रहे। यंग एयर सन क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतने के बाद लारा क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 125 रन था और उस समय लग रहा था कि टीम 200 से अधिक का स्कोर करने में सफल रहेगी, अंतिम 6 विकेट 45 रन पर गिर जाने से टीम 30.2 ओवर में 170 रन बनाकर आउट हो गई। शिवांश ने 46 रन, सचिन यादव ने 32 रन व सागर कुमार ने 26 रन बनाए। अर्पित त्यागी ने चार ओवर में दो रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप को 24 रन व पार्थ त्यागी को 36 रन पर दो-दो विकेट मिले। यंग एयर सन क्रिकेट अकैडमी के बल्लेबाज विष्णु की घातक गेंदबाजी के आगे टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 19 ओवर में 59 रन बनाकर सिमट गई। अर्पित त्यागी ने 14 रन व कुलदीप ने 12 रन बनाए। विष्णु ने चार ओवर में तीन रन दिए और छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Source: UttarPradesh