VVIP फ्लीट में जाती है खराब एम्बुलेंस

B- शासन को लिखा पत्र, फिर भी नहीं हुई कार्रवाईB

Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबादB

गाजियाबाद आने वाले सीएम और राज्यपाल समेत सभी वीवीआईपी की फ्लीट में भेजी जाने वाली एमएमजी अस्पताल की एम्बुलेंस कबाड़ हो चुकी है। हालत यह है कि इस एम्बुलेंस को मरम्मत करके जबरन चलाया जा रहा है। एमएमजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से पिछले कई साल से लगातार शासन को पत्र लिखकर इस एम्बुलेंस को हटाकर नई एम्बुलेंस की मांग की जा रही है लेकिन शासन स्तर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

यूपी के सीएम समेत प्रदेश के कई वीवीआईपी का आए दिन दिल्ली आना होता है और दिल्ली से सटा होने के चलते गाजियाबाद से मेडिकल की टीम उनकी ड्यूटी में भेजी जाती है। वीवीआईपी की फ्लीट में ज्यादातर एमएमजी अस्पताल की एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को ही भेजा जाता है। यह एम्बुलेंस बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में यहां भेजी गई थी। कई साल पुरानी होने के कारण रोजाना खराब रहती है। कई बार इसके अंदर लगी मशीनों को मरम्मत करके चलाया जाता है। इस एम्बुलेंस के जरिए वीवीआईपी की फ्लीट में जाने वाले चिकित्सकों का कहना है कि यह बेहद पुरानी और कबाड़ हो चुकी है। कई बार एम्बुलेंस रास्ते में भी खराब हो चुकी है। जोखिम लेकर फ्लीट में जाते हैं। ऐसे में अगर यह एम्बुलेंस पूरी तरह से कभी खराब हो गई और वीवीआईपी को इसकी जरूरत पड़ी तो बड़ी घटना हो सकती है। इस मामले पर सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि एम्बुलेंस को बदलकर नई एम्बुलेंस भेजने के लिए शासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *