B- दो बदमाश गोली लगने से घायल
– हापुड़ पुलिस ने की कार्रवाईB
Bएनबीटी न्यूज, हापुड़ B
धौलाना क्षेत्र के दो बीजेपी नेताओं की हत्या करने वाला मिर्ची गैंग का सरगना व एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में फरार हो गया। लेकिन इस मुठभेड़ में उसके दो साथियों को पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार व स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
रविवार शाम धौलाना पुलिस ने लूट की योजना बनाने की सूचना पर ढहाना के जंगल में घेराबंदी की। यहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं, पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मिर्ची गैंग के हैं। इन पर गाजियाबाद व नोएडा में कई मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाशों के नाम संग्राम व दलवीर सिंह हैं। इनके अलावा मोहम्मद सुलेमान व मंगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मिर्ची गैंग लीडर आशु अपने एक अन्य साथी राहुल के साथ फरार हो गया है। आशु दो भाजपा नेताओं की हत्या में वांछित चल रहा है तथा उस पर एक लाख का इनाम भी है।
Source: UttarPradesh