एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मनौली गांव के पास सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका हेल्पर घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अलीगढ़ के हस्तपुर इगलास गांव निवासी सूरज (27) ट्रक लेकर मोहाली से नोएडा जा रहे थे। घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में सूरज और हेल्पर को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई, जबकि हेल्पर की हालत गंभीर बनी है। सूरज के पिता रविवार को थाने पहुंचे। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Source: UttarPradesh