Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर :B मेरठ हाइवे पर रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ऑटो में ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो बसंतपुर सैंतली गांव के सामने पलट गया। आसपास के लोगों ने ऑटो में बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, नूरगंज कॉलोनी निवासी आसिफ ऑटो चलाता है। रविवार को छुट्टी के दिन मेरठ हाइवे पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई थी। दोपहर के समय आसिफ गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर सवारी लेकर आ रहा था। जब वह बसंतपुर सैंतली गांव के सामने पहुंचा, उसी समय पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी।
Source: UttarPradesh