Bवस, इंदिरापुरम : Bइंदिरापुरम एक्सटेंशन बसाने के लिए जीडीए की टीम जमीन चिह्नित करने में जुटी है। अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह में यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद जमीन पर इंदिरापुरम एक्सटेंशन बसाने के लिए प्रारूप तैयार होगा। साथ ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी होगा। हिंडन नहर और कनावनी गांव के बीच 60 एकड़ जमीन पर इंदिरापुरम एक्सटेंशन बसाया जाना प्रस्तावित है। जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी का कहना है कि एक सप्ताह में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके अनुसार निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
Source: UttarPradesh