दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी कर ली थी। दोनों की जर्नी काफी खूबसूरत रही है। यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने क्यूट फोटोज और विडियोज शेयर करता रहता है।
हाल ही में रणवीर ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के सेट की एक तस्वीर शेयर की। बता दें, दोनों ऐक्टर्स की साथ में यह पहली फिल्म थी। इस पिक्चर में रणवीर मजेदार तरीके से दीपिका को स्टॉक करते दिख रहे हैं।
दोनों ने शूट के दौरान ब्रेक ले रखा है और यह फोटो उसी समय का लग रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, ‘किसी की कैप्शन की जरूरत नहीं।’
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर अब डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। जहां रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रोल में दिखेंगे, वहीं कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। बता दें, दीपिका फिल्म को को-प्रड्यूस भी कर रही हैं।
Source: Bollywood