उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने तथा उसके बाल काटने का मामला सामने आया है। घटना से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना 11 अक्टूबर की जिले के बयारा गंव की है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, इलाके के ही कुछ लोगों ने बीते 11 अक्टूबर को उसे एक पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई भी की। पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने उसके बाल भी काट दिए। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में कुछ लोग युवक को प्रताड़ित करते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना से जुड़े 8 आरोपियों की पहचान की है और उन्हें हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत एफआईआर लिखी गई है, जिसमें 7 लोगों को नामजद दर्ज किया है। वहीं 8 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आश्वासन दिया कि पीड़ित के परिजन के बयान के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।
Source: UttarPradesh