किरंदुल से ब्यूरो चीफ़ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए शासन – प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जिले की स्थानीय एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम वर्तमान में इस वैश्विक महामारी में शिक्षकों की जो भूमिका आज वॉरियर्स के रूप में देखी जा रही है जो काफी तारीफें लायक है ! आज शिक्षक दिन – रात एक कर लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने लोगों को घर-घर जाकर कोरोनावायरस से बचने समझाईस दिया जा रहा है साथ ही क्वारंटाइन के बारे में भी समझाया जा रहा है उनकी जो योगदान इस महामारी में देखने को मिल रही है वो काफी सराहनीय है !
शिक्षक दिवस के इस खास अवसर पर एनजीओ संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा, महासचिव किशोर जाल, संरक्षक एस एच अज़हर, अनिल भदौरिया आदि इन लोगो के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया ।