किरंदुल से ब्यूरो चीफ अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
किरंदुल । जिले की स्थानीय व सक्रिय एनजीओ का कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम के द्वारा इन दिनों कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की गाइड – लाइन को जन – जन तक पहुंचाने संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा के नेतृत्व में संस्था की टीम लोगो तो पहुंचकर कोविड-19 से बचने इन दिनों जन जागरूकता फैलाई जा रही है और साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं वही संस्था प्रमुख आरके दुर्गा के द्वारा नगर मे अखबार को डोर टू डोर लोगों तक पहुंचा रहे हैं खबर सेनानियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया ।