घरवालों के शादी के लिए राजी न होने से परेशान प्रेमी युगल ने कथित तौर पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में प्रेमी की मौत हो गई, जबकि का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के हथोडा गांव निवासी 19 वर्षीय प्रेमनाथ प्रजापति पुत्र रामनिहोर का गांव की एक 16 वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे,लेकिन परिजनों को यह मंजूर नहीं था।
रविवार रात करीब 2:42 बजे प्रेमी और प्रेमिका ने महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसमें प्रेमी प्रेमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से ट्रैक पर घायल पड़ी थी।
रेलवे के पॉइंटमैन लाल बहादुर यादव के मुताबिक, इसकी सूचना 12392 डाउन महारानी पश्चिम के चालक ने स्टेशन अधीक्षक लंभुआ को दी। सूचना के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और लड़के के शव को ट्रैक से हटाकर कब्जे में लिया।
Source: UttarPradesh