सागर जिले के पिपरिया पचार इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 10वीं क्लास की एक छात्रा ने एक टीचर पर छेड़खानी का आरोप लगाया। इसके बाद बच्ची के पिता ने बिजली के खंबे से लटककर जान दे दी। इस बारे में जानकारी पुलिस ने दी है। घटना से इलाके में सन्नाटा पसर गया है। वहीं, गुस्साए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि पिता ने शनिवार को यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि बच्ची के स्कूल के प्रिसिंपल और टीचर आरोपी दिलीप जैन का बचाव कर रहे थे। बच्ची ने पिछले महीने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अपने पीछे छोड़े नोट में पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और दूसरे स्टाफ पर आरोप लगाया है कि वे लोग उनके ऊपर आरोपी पर दर्ज केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन
गोठकोटा पुलिस स्टेशन के प्रभारी कमलेश कलचुरी ने बताया, ‘उन्होंने बिजली के खंभे से लटककर अपनी जान दे दी। हम हर ऐंगल से मामले की जांच करेंगे। हम सूइसाइड नोट को भी वेरिफाई करेंगे और इसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।’ बच्ची के पिता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें न्याय चाहिए। उन्होंने हमारी बेटी के साथ गलत किया। उन्होंने हमारे भाई को मार दिया। हमें इंसाफ चाहिए।’
Source: Madhyapradesh