तेलुगू फिल्‍म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर को मिलेंगे 35 करोड़?

बॉलिवुड ऐक्‍टर अब तेलुगू फिल्‍म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन गौतम करेंगे जिन्‍होंने ऑरिजनल फिल्‍म का भी डायरेक्‍शन किया था।

फिल्‍म अगस्‍त 2020 में रिलीज हो सकती है। पहले ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्‍म को लेकर शाहिद कन्‍फ्यूज हैं कि वह इस रीमेक को करें या न करें क्‍योंकि हाल ही में उन्‍होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक कबीर सिंह में काम किया।

इस बीच खबर है कि शाहिद को फिल्‍म के लिए करीब 35 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। फिल्‍म से जुड़े एक ट्रेड एक्‍सपर्ट ने बताया कि शाहिद प्रॉफिट शेयर में भी 30 पर्सेंट लेंगे। इस तरह यह उनका अब तक का सबसे बडा पे चेक होगा।

सूत्र ने बताया, ‘शाहिद इस रीमेक को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं। उन्‍हें ऑरिजनल फिल्‍म पसंद आई और उन्‍होंने काफी इंजॉय किया। वह हिंदी फिल्‍म में भी अर्जुन रेड्डी की ही तरह अपना टच देंगे। कबीर सिंह की सफलता ने साबित कर दिया है कि शाहिद रीमेक करके सफल हो सकते हैं।’

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *