यूपी के मुजफ्फरनगर में छह साल पहले करने वाले शख्स ने के नशे में अपनी पत्नी पर केरोसिन छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। महिला के साथ ही मौजूद उसकी एक साल की बेटी आग की चपेट में आने से बमुश्किल बच सकी। आरोपी बाद में आग बुझाने की कोशिश करते हुए खुद भी झुलस गया।
यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। पुलिस उपाधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दिनेश ने 6 साल पहले खतौली में ही दूसरी जाति की अन्नू उर्फ अनुराधा (28) से प्रेम विवाह किया था। उनको दो लड़कियां मुस्कान (4) और पायल (1) हैं। दिनेश की सास बड़ी बेटी मुस्कान को लेकर नैनीताल गई हुई थीं। ससुर की मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी दिनेश शराब पीने का आदी है। रविवार की रात वह शराब पीकर घर पहुंचा, जिसको लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। आरोप है कि दिनेश ने पत्नी पर केरोसिन छिड़कर उसके शरीर में आग लगा दी। अनुराधा के चीखने लोग एकत्र हो गए। दिनेश ने आग बुझाने की कोशिश की, जिसमें वह झुलस गया।
पुलिस ने लोगों की मदद से झुलसे दंपती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर मेरठ रिफर कर दिया, जहां अनुराधा मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संतोष त्यागी के मुताबिक महिला की मौत हो गई है। पति के खिलाफ तहरीर आने पर एफआईआर लिखी जाएगी।
Source: UttarPradesh