एक बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान में शुरू हो गई है। यह पहली बार है जब विद्युत विशुद्ध रोमांस-ऐक्शन स्टाइल में नजर आएंगे। पैनोरामा स्टूडियोज प्रॉडक्शन की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसे फारुक कबीर डायरेक्ट करेंगे।
इस फिल्म के अलावा विद्युत अपनी अन्य फिल्म ‘कमांडो 3’ की रिलीज की तैयारी में भी लगे हैं। यह फिल्म 29 नवबंर को रिलीज होगी। फिल्म में ऐक्ट्रेस अदा शर्मा भी नजर आएंगी। विद्युत के अलावा अदा ने भी फिल्म में कई खतरनाक स्टंट्स और ऐक्शन सीन्स किए हैं। इस फिल्म में ऐक्टर गुलशन देवैया भी नजर आएंगे।
इन दो फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ में भी नजर आएंगे, जिसे एस. शंकर डायरेक्ट करेंगे। इसमें विद्युत के अलावा काजल अग्रवाल, रकुलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ, विवेक और कमल हासन भी अहम किरदारों में होंगे।
Source: Bollywood