जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निकाली गयी गांधी विचार पदयात्रा

जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा

दंतेवाड़ा – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर गांधी विचार पदयात्रा के द्वितीय चरण में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा निकाली जा रही है। इस पदयात्रा के अंतर्गत 14 अक्टूबर को जिले 22 ग्राम पंचायतों में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गयी। जिसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिले के दन्तेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत मसेनार, मोलसनार एवं गंजेनार सहित गमावाड़ा, कुम्हाररास एवं भांसी तथा गीदम ब्लॉक के कोरकोटी, हितामेटा एवं भटपाल सहित हारम,कारली, झोडि़याबाड़म एवं बींजाम में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गयी। वहीं कुआकोंडा ब्लॉक के अंतर्गत कुटरेम एवं समलवार सहित टिकनपाल एवं माहराहाउरनार और कटेकल्याण मारजूम, चिकपाल सहित माहराकरका एवं मोखपाल में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गयी। इन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों, महिला समूहों और युवाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश की आजादी में गांधीजी के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके आदर्शों और विचारों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। पदयात्रा के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *