कर्जमाफी और 2500 रुपये में धान खरीदी आटोमोबाइल सेक्टर के लिए साबित हुई वरदान

ग्रामीण इलाके के लोगों ने खरीदी ट्रैक्टर और दुपहिया वाहन

2018 के पूरे साल की अपेक्षा 2019 के 9 महीने में ही आधे से ज्यादा हुई खरीदी

 दंतेवाड़ा –अजहर एस एच अजहर- प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनते ही कर्जमाफी और किसानों से 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की घोषणा कारोबारी जगत के लिए भी वरदान साबित हुई। इस दिशा में आटोमोबाइल सेक्टर जो पूरे देश में अत्यंत मंदी का सामना कर रही थी, यह घोषणा संजीवनी बूटी की तरह साबित हुई। यह बात बीते 9 महीने के दौरान वाहनों की खरीदी और पंजीयन से स्पष्ट पता चलता है। यही नहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों ने ट्रैक्टर और दुपहिया वाहनों की अच्छी खरीददारी की है। जिला परिवहन अधिकारी दन्तेवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार 2018 के सालभर की अपेक्षा 2019 के दौरान शुरुआती 9 महीने में ही आधे से ज्यादा ट्रैक्टर और दुपहिया वाहनों का पंजीयन हुआ है। वहीं 2018 के सालभर में जो मोटरकार पंजीयन किये गए थे, उसके बराबर मोटरकार 2019 के दौरान केवल 9 महीने में पंजीकृत किये गए हैं। इस स्थिति में और अधिक इजाफा होने की पूरी सम्भावना है, चूंकि अभी धनतेरस और दीपावली त्यौहार आने वाली है। जब लोग नये वाहन खरीदने के लिए पूरे साल इंतजार करते हैं। दन्तेवाड़ा जिले में वर्ष 2018 के तहत कुल 6 हजार 691 वाहनों का पंजीयन किया गया था। जिसमें 5 हजार 238 दुपहिया वाहन सहित 490 मोटरकार,373 ट्रैक्टर,12 बस,238 बोलेरो-स्कॉर्पियो एवं ट्रक,59 ऑटो,19 जेसीबी मशीन तथा 5 एम्बुलेंस सम्मिलित हैं। वहीं वर्ष 2019 के दौरान जनवरी से सितम्बर तक 9 महीने में कुल 4 हजार 762 वाहनों का पंजीयन किया गया है। जिसमें 3 हजार 736 दुपहिया वाहन सहित 463 मोटरकार,582 ट्रैक्टर,116 बोलेरो-स्कॉर्पियो एवं ट्रक,63 ऑटो और एक-एक स्कूल बस एवं एम्बुलेन्स का पंजीयन किया गया है।

किसानों ने शक्तिचलित कृषि उपकरणों की खरीदी में दिखाया उत्साह- कर्जमाफी और 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सर्वाधिक फायदा सीधे किसानों को मिलने के फलस्वरूप किसानों ने शक्तिचलित कृषि उपकरणों की खरीदी के लिए काफी उत्साह दिखाया है। उपसंचालक कृषि दन्तेवाड़ा श्री पीआर बघेल ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों ने शक्तिचलित कृषि उपकरणों के ज्यादा रूचि दिखाई है। जिसमें ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर तथा पैडी ट्रांसप्लांटर सम्मिलित हैं। स्थानीय दुपहिया वाहन विक्रेताओं ने बताया कि बीते साल से इस वर्ष ग्रामीण इलाके के लोगों ने ज्यादा दुपहिया वाहन खरीदी किया है। यह स्थिति जनवरी से अभी तक बनी हुई है। जिला परिवहन अधिकारी दन्तेवाड़ा श्री अनिल भगत बताते हैं कि पूरे देश में अभी आटोमोबाइल सेक्टर में मंदी होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में यह अच्छी स्थिति में है। आटोमोबाइल सेक्टर में हो रही खरीदी को मद्देनजर रखकर उपभोक्ताओं को समय पर पंजीयन सुविधा उपलब्ध हो सके और उनका काम त्वरित हो, इस दिशा में विभाग पूरा ध्यान रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *