उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो संदिग्ध बंग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों नागरिक जिले के ईदगाह के पास अवैध रूप से रह रहे थे। इन दोनों की जानकारी मिलने के बाद लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और कोसीकलां थाने की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद इन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एलआईयू और थाना कोसीकलां पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ बांग्लादेशी जिले में स्थित ईदगाह के पीछे अवैध तरीके से रह रहे हैं। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने बताए स्थान पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तूहीर शेख निवासी गांव सीधीपाशा थाना-ओभोई जिला- जसर (बांग्लादेश) और दिलीप मंडल निवासी गांव लोदीपुर थाना व जिला- शतकीरा खुलना (बांग्लादेश) बताया।
बिना दस्तावेजों के भारत में घुसे थे दोनों नागरिक
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि दिलीप मंडल के पास से भारतीय पैन कार्ड, 6 सौ रुपए नकद और एक एचएमटी की घड़ी बरामद हुई है जबकि तूहीर शेख के पास से मोबाइल, सिम कार्ड एवं अन्य सामान बरामद हुए हैं। एसएसपी के मुताबिक, पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अवैध तरीके से बिना वैध कागजात के बॉर्डर क्रॉस करके भारत मे घुसे थे। पकड़े गए दोनों शख्स के खिलाफ विदेशी अधिनियम और आईपीसी की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Source: UttarPradesh