अपनी बेटी पर हमलावर हुए लकड़बग्घे के सामने मां ढाल बनकर खड़ी हो गई। वह बेटी के ऊपर लेट गई और फिर एक शेरनी की तरह लकड़बग्घे से भिड़ गई। लकड़बग्घे के हमले में मां घायल भी हो गई लेकिन उसने हिंसक जानवर को भागने पर मजबूर कर दिया। आगरा के क्यारी में हुई इस घटना में साहसी मां की हर ओर चर्चा और प्रशंसा हो रही है। वन विभाग अब लकड़बग्घे को पकड़ने की कोशिश में जुट गया है।
आगरा के बाह के क्यारी गांव में पिछले कुछ दिनों से लकड़बग्घे को लेकर दहशत का माहौल है। पहले भी लकड़बग्घे के हमले में करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं। दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग बिना लाठी-डंडे के घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। खेत खलिहान के लिए भी ग्रामीण किसान समूह में जाने को मजबूर हो गए हैं।
शनिवार शाम की घटना है। क्यारी गांव में अपने घर के दरवाजे पर अनीता बैठी हुई थी। उसके पास में 9 साल की बेटी भावना सो रही थी। इसी दौरान गांव में आ धमका उसने बेटी पर हमले को छलांग लगाई तो उसे बचाने के लिए अनीता बेटी के ऊपर लेट गई और लकड़बग्घे का अनीता ने अपने ऊपर ले लिया। अगले ही पल लकड़बग्घा ने पैतरा बदल कर फिर से मां बेटी पर हमला बोला। इस बार साहसी अनीता उससे भिड़ गई। वह घायल हो गई लेकिन उसने बेटी को खरोच तक नहीं आने दी। लकड़बग्घे के हमले में अनीता की उंगली, बांह, सीना और पीठ जख्मी हो गए।
फिर भी लकड़बग्घा वही जमा हुआ था और एक बार और हमने की कोशिश में था। अनीता ने शोर मचाया तो उसका देवर छोटेलाल डंडा लेकर पहुंचा तो लकड़बग्घे ने उस पर भी हमला कर दिया लेकिन जब छोटेलाल ने डंडे से लकड़बग्घे को पीटना शुरू किया तब जाकर लकड़बग्घा भागा और अनीता और उसकी बेटी की जान बच गई। भागते समय लकड़बग्घा छोटेलाल को भी घायल कर गया।
गांव वालों का कहना है कि शनिवार की शाम को लकड़बग्घे ने सबसे पहले गांव की अजुद्दी पर झपट्टा मारा था। वह खेत की रखवाली के लिए जाने के लिए घर से निकला था। उसे बचाने आए उसके चाचा शांति स्वरूप को तो लकड़बग्घा गली तक खींच ले गया था। शोर पर जुटे लोगों ने दोनों की जान बचाई थी। बाद में लकड़बग्घे ने दूसरी बस्ती के रास्ते में बंधी सुंदर की भैंस को भी घायल किया था।
आर.के. सिंह राठौड़, रेंजर (बाह) का कहना है कि क्यारी गांव में लकड़बग्घे द्वारा हमले की सूचना मिली है। विभागीय टीम को गांव भेजा गया है। बीहड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था।
Source: UttarPradesh