हालांकि ऐसा नहीं है कि करीना दीपिका को पसंद नहीं करतीं। एक कलाकार के तौर पर वह दीपिका के काम की बहुत तारीफ करती हैं, लेकिन पर्सनल लेवल पर दोनों के टर्म्स कुछ खास नहीं हैं।
अगर आपको याद हो तो साल 2012 में करण जौहर के चेट शो ‘कॉफी विद करण’ में जब करीना से पूछा गया कि अगर वह अगली सुबह उठने पर खुद को दीपिका पादुकोण के रूप में पाती हैं तो वह क्या करेंगी। इस पर करीना ने तपाक से जवाब दिया था कि उन्हें नहीं लगता कि वह दीपिका के रूप में खुद को देखेंगी क्योंकि वह उनसे रिलेट नहीं करतीं।
चलिए यह तो रही बीते दिनों की बात। लेकिन हाल ही में करीना ने रणबीर की प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया पर भी अपनी राय रखी थी। एक इवेंट के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि एक दिन वह खुद को करीना की भाभी के रूप में देखेंगी? इस पर करीना ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की होंगी।
फिल्मों की बात करें, तो जहां करीना अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी, तो वहीं दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ और कबीर खान की ’83’ में दिखाई देंगी।
Source: Bollywood