मथुरा में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

मथुरा, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने कोसीकलां में बिना किसी वीजा और वैध कागजात के रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इनके पास से दो पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। ये लोग मथुरा के कोसीकलां कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में रहकर कबाड़े का काम करते थे। माथुर ने बताया, ‘‘पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिले में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों तथा अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों का पता लगाने के वास्ते चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत रविवार की रात दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।‘‘ उन्होंने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों ने अपनी पहचान तूहीर शेख और दिलीप मण्डल के रूप में बताई है। दिलीप मण्डल के पास से एक पैन कार्ड तथा तूहीर के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि उनके पास भारत में रहने का किसी भी प्रकार का वैध कागजात नहीं है। उन्होंने माना है कि वे अवैध रूप से सीमा पारकर भारत में घुसे थे।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *