बस्ती: कबीर हत्याकांड में युवा मोर्चा के नेता सहित 2 पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

बस्ती
यूपी के बस्ती में बीजेपी से जुड़े छात्रनेता आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर की हत्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभिजीत सिंह समेत दो लोगों पर पुलिस ने 25-25 हजार के इनाम का ऐलान किया है। वही, संगठन में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या के बाद पार्टी पदाधिकारियों के होश फाख्ता हैं।

पिछले बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात करके भाग रहे दोनों हत्यारों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और कबीर के समर्थकों ने शहर में जमकर हिंसा फैलाई और सरकारी सम्पतियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कबीर की हत्या के मामले में 8 नामजद और दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वारदात हुए करीब एक हफ्ता बीतने को है लेकिन पुलिस अभी तक बाकी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।

इस मामले में एसपी ने सोमवार को वारदात में शामिल अभिजीत सिंह और मुन्नू उर्फ प्रशांत पांडेय पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। अभिजीत सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री के तौर पर जाने जाते हैं। इलाके में चर्चा है कि कबीर और अभिजीत में आगे निकलने की होड़ थी। इसी होड़ में कबीर ने अभिजीत समेत कई लोगों से विवाद मोल ले लिया था। शक है कि हत्या वर्चस्व को लेकर हुई है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांशु मिश्रा ने बताया कि अभिजीत को पद से हटा दिया गया है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *