राम जन्मभूमि पर होने वाले दीपोत्सव का रिहर्सल कर रही है योगी सरकार: संत

अयोध्या
द्वारा अयोध्या में तीसरे महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अयोध्या के प्रमुख संतों-महंतों के साथ तुलसी स्मारक सदन में बैठक कर उनसे सुझाव मांगे। संतो ने कहा आने वाले समय में पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा ,उससे पहले का योगी सरकार राम की पैड़ी पर दीपोत्सव महोत्सव मना कर रही है। बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे।

संत-महंतों ने दिए सुझाव
विवादित परिसर से सटे रंगमहल मंदिर के महंत रामशरण दास में कहा कि रामकोट मोहल्ला अयोध्या का मस्तक है। इस क्षेत्र के मंदिरों को भी सजाया जाए। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि यलो जोन में ड्यूटी पर लगे पुलिस के अधिकारी स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा के नाम पर परेशान करते हैं। महंत अवधेश दास ने कहा कि दीपोत्सव के बाद दूसरे दिन जल चुके दियों को साफ कराया जाए। महंत शशीकांत दास, डॉक्टर राघवाचार्य, राजकुमार दास ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार का नहीं, बल्कि संपूर्ण अयोध्या का है। राम की पैड़ी ही नहीं संपूर्ण अयोध्या सजे इसका भी प्रयास होना चाहिए। अयोध्या में बाहरी पर्यटकों को गंदगी ना दिखे इसका भी प्रयास युद्ध स्तर पर प्रशासन करे। अन्य संतों ने भी योगी सरकार द्वारा अयोध्या में कराए जा रहे दीपोत्सव की सराहना की और कहा कि अयोध्या से प्रदूषण मुक्त दीपावली का संदेश जाए, इसका भी प्रयास किया जाना चाहिए। प्रमुख मार्ग के साथ गली मोहल्लों में सीवर लाइन के नाम पर खोदी गई सड़कों को भी बनवाने का काम प्रशासन को करना चाहिए।

धनतेरस से भैया दूज 5 दिन जगमगाएगी अयोध्या
डीएम अनुज कुमार झा ने संतों को बताया कि पिछली बार जो खामियां रह गई थी उन्हें इस बार ठीक किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार धनतेरस से लेकर भैया दूज तक 5 दिन अयोध्या जगमगाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी राम की पैड़ी स्थल का जायजा लेंगे और संतों से मुलाकात करेंगे।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *