किरंदुल,एस एच अजहर , मिश्रा कैम्प निवासियों को पीने योग्य पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर तक चल कर जाना पड़ता था,तब कही उन्हें पीने योग्य पानी प्राप्त होता था , और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में हुए मिश्रा वार्ड वासियों के लिए समाज सेवक शेख मुर्शिद के द्वारा जल प्रभावित लोगों के लिए जल की व्यवस्था करने उन्होंने सालों से प्रयास किया जिनके प्रयास के कारण ही आज मिश्रा कैंप को पीने का पानी मिलने लगा जिससे लोगो को रहत राहत मिली पानी नही मिलने के कारण वार्ड वासी त्रस्त थे।अब जाकर पानी की व्यवस्था हो सकी ।नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन बिछाई तो गई थी परंतू पानी की उपलब्धता नहीं होने से पाइप का लगाना व्य्वार्थ हो रहा था ,जिसको ध्यान में रखते हुए (शेख मुर्शीद) द्वारा बात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ,जिम्मेदार लोगो से चर्चा कर इसके निराकण के उपाय किया!तब जा कर सोलर डुएल पंप का कार्य पूरा हुआ जिस कारण समाजसेवी शेख मुर्शिद की प्रशंसा हो रही है! वार्ड वासियों में खुशी की लहर देखने को मिली. ये कहावत उन सभी पर आज भी लागु होती है जहां चाह वहीं राह, शेख मुर्शिद जैसे उदाहरण विरले ही मिलते है ,यदि आप में भी समाज और अपने नगर के लिए कुछ करने की चाहत है तो युवाओ के लिए शेख मुर्शिद प्रेरणा का माध्यम बनेगे !