दिल्ली-एनसीआर में आज से GRAP लागू हो रहा है। इसके तहत दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी डीजल जेनरेटरों पर रोक रहेगी। बीते दो सालों से यह नियम में दिल्ली में तो लागू हो रहा था, लेकिन एनसीआर के अन्य शहर इससे अलग थे। इस बार ईपीसीए ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि दिल्ली में तभी प्रदूषण खत्म हो सकता है, जब आसपास के शहर भी नियमों को मानें। हालांकि, अब भी एनसीआर के शहर पूरी तैयारी न होने की बात कहकर नियम में छूट की मांग कर रहे हैं। ईपीसीए को गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम से लेटर मिले हैं, जिसमें कहा गया है कि वे इस समय डीजल जेनरेटरों पर रोक नहीं लगा सकते।
हालांकि ईपीसीए ने साफ किया है कि वे तैयारी पूरी कर लें और इस बार छूट नहीं दी जा सकती। सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम और नोएडा में स्थिति काफी बुरी है। अभी तक गुरुग्राम के कई सेक्टर ग्रिड से नहीं जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सेक्टर-1 से सेक्टर-58 शामिल हैं। इन सेक्टरों की कई सोसायटियों, मॉल्स में बिजली पूरी तरह डीजल जेनरेटरों से ही चल रही है। बिजली कनेक्शन तक नहीं लिए गए हैं। यही स्थिति गौतमबुद्ध नगर की भी है। ऐसे में सोसायटियों में रहने वाले लोग खासे परेशान हैं। खासतौर पर हाईराइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोग इससे ज्यादा परेशान हैं।
नोएडा में कई सोसायटियों के बिल्डर प्रबंधन ने इस बारे में नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। इमरजेंसी सेवाओं और लिफ्ट के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। उत्तर प्रदेश पलूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने बिजली विभाग को 24 घंटे सप्लाई देने का निर्देश जारी किया है। नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार को 276 और ग्रेटर नोएडा का 296 पॉइंट दर्ज किया गया। ऐसे में शहर में डीजल जेनरेटर सेटों को बंद करना लाभदायी हो सकता है।
ईपीसीए की तरफ अक्टूबर और नवंबर में प्रदूषण बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। इसके लिए 15 अक्टूबर से ग्रैप लागू करने का आदेश
जारी किया गया था। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, मॉल, शिक्षण संस्थान, ऑफिस अस्पताल आदि में इस दौरान डीजी सेट नही चलेंगे। यूपीपीसीबी की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अर्चना द्ववेदी ने बताया कि ईपीसीए के आदेश के बाद ग्रैप लागू हो गया है। सभी जगह इस दौरान जेनरेटर बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में मचा हड़कंप
ईपीसीए के आदेश के बाद ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में बिल्डर प्रबंधन की तरफ से डीजी सेंट बंद करने का नोटिस चस्पा किया गया है। रेजिडेंट्स को खुद से व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन-1, पंचशील ग्रीन-2 और अन्य कई सोसायटियों में इस तरह के नोटिस लगाए गए हैं। नोटिस के बाद से सोसायटी में रहने वाले लोगो को हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, लिफ्ट और कॉमन एरिया में बिजली की व्यवस्था के वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे।
नोएडा में भी रेजिडेंट्स परेशान
डीजी सेट बंद होने के निर्देश के बाद नोएडा की सोसायटियों के रेजिडेंट्स भी परेशान है। सेक्टर 120 आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में एओए अध्यक्ष रघुराज सिंह ने बताया कि पूरी कोशिश रहेगी डीजी सेट बंद रखा जाए। सेक्टर 74 स्थित ग्रेंड अजनारा सोसायटी में एओए अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि डीजी सेट बंद करवाने से पहले उसका विकल्प लोगों को दिया जाना चाहिए। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा डीजी सेट चलता मिलने पर पहले नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद भी जुर्माना लगाया जाएगा।
पार्किंग शुल्क भी 3-4 गुना तक बढ़ेगा
ग्रैप के दौरान अगर प्रदूषण का स्तर बहुत खराब होने पर पार्किंग शुल्क में भी 3-4 गुना तक बढ़ोतरी करने का नियम है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लोग ज्यादा इस्तेमाल करें, इसलिए ईपीसीए ने यह नियम बनाया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को सेक्टर 67 में एक घर के बाहर खुले में बालू पड़ी होने की वजह से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा टीम ने अथॉरिटी के ठेकेदार पर भी सोमवार को कार्रवाई की। सीवर लाइन खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने पर विभाग ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
Source: UttarPradesh