हरियाणा: मोदी का बेटी, चिनफिंग, 'दंगल' दांव


हरियाणा के चरखी दादारी में चुनावी रैली में पीएम ने दावा किया कि सूबे में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हवा का रुख साफ-साफ पता चल रहा है कि जनता ने बीजेपी को दोबारा सेवा का मौका देने का फैसला कर लिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस बार दो दिवाली मनेगी, एक दीये वाली और एक कमल वाली। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी जिक्र किया।

पीएम ने कहा, ‘जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है तो मुझे हरियाणा की बेटियों पर गर्व हुआ।’ बता दें कि दंगल गर्ल चरखी दादरी से बीजेपी कैंडिडेट हैं। मंगलवार को फोगाट के पक्ष में रैली करने के लिए पीएम मोदी यहां पहुंचे थे।

हरियाणा की बेटियों पर हमें गर्व
चुनावी रैली में पीएम ने हरियाणा की बेटियों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश को यहां की बेटियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ये बेटियां पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही हैं। इस दौरान पीएम ने यह भी कहा कि इस बार हमारे लिए दो दिवाली होगी। उन्होंने कहा, ‘एक दिवाली दीये वाली होगी और दूसरी दिवाली कमल वाली होगी।’

370 का जिक्र कर कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम ने 370 का मुद्दा भी उठाते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है। आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है। पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।’

जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है तो मुझे हरियाणा की बेटियों पर गर्व हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी

पाकिस्तान का भी किया जिक्र
पीएम ने आगे कहा, ‘हरियाणा कि विकास तेजी से हो रहा है क्योंकि आपने डबल इंजन की सरकार चुनी है। केंद्र में मोदी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लालजी का इंजन। हरियाणा की जिन नहरों में पानी नहीं था वहां भी अब पानी पहुंचा है।’ पाकिस्तान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता था, इसे मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पर काम शुरू हो गया है। इस पर हक देश के किसानों का है।’

खेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार के प्रयास को सराहा
पीएम ने कहा, ‘आज खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं। खेलो इंडिया अभियान से छोटे-छोटे गांवों से खेल प्रतिभाओं की पहचान की जा रही है। गांवों से लेकर ओलंपिक तक खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही हैं।’

सैनिकों का भी उठाया मुद्दा
सैनिकों के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा, साल 2013 में जब मैं रेवाड़ी आया था तो यहां पूर्व सैनिकों से वन रैंक- वन पेंशन लागू करने का वादा किया था।सरकार बनते ही इस वादे को पूरा कर दिया और देशभर के करीब 19 लाख पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल चुका है। इस बार सरकार बनते ही पहला निर्णय शहीदों के परिवारों के हित में लिया गया। शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाई गई और इसके दायरे में पुलिस और केंद्रीय बलों के बच्चों को भी लाया गया। जो जवान अभी राष्ट्र रक्षा में तैनात हैं, उनके लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सियाचिन भत्ता अब दोगुना कर दिया गया है। काउंटर इंसर्जेंसी ऑप्स भत्ता तीन गुना किया गया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *