इन्फोसिस के को-फाउंडर और उनकी पत्नी पर फिल्म बनने जा रही है। मंगलवार को इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट भी हो गया। फिल्म मूर्ति की जिदंगी, उनके सफर और देश में दिए गए उनके योगदान पर बेस्ड होगी।
फिल्म का टाइटल ‘मूर्ति’ रखा गया है। इसका डायरेक्शन करेंगी जबकि नीतेश तिवारी, महावीर जैन और अश्विनी अय्यर तिवारी फिल्म को प्रड्यूस करेंगे।
फिल्म की कहानी पर राइटर संजय त्रिपाठी काम कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले अश्विनी ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। इन दिनों वह कंगना रनौत के साथ ‘पंगा’ पर काम कर रही हैं।
कौन हैं नारायणमूर्ति?
भारत के दानवीरों में नारायणमूर्ति का नाम काफी ऊपर आता है। इन्फोसिस फाउंडेशन के नाम से शुरू की संस्था के जरिए वह गरीब लोगों को शिक्षा और बेहतर हेल्थकेयर की सुविधा मुहैया कराने का काम कर रहे हैं।
Source: Bollywood