ऐक्ट्रेस को भले ही अपने करियर की शुरुआती दिनों में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ा हो। लेकिन हाल फिलहाल उनके हिट नंबर्स ने उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेसेस की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। डांस ही नहीं नोरा दिखने में भी काफी हॉट हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अब तक 4लाख से भी ज्यादा फैंस ने उनकी इन तस्वीरों को लाइक किया है।
ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में मैचिंग ब्लैक कलर के स्लिंग बैग के साथ नोरा काफी हॉट ऐंड स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इसके अलावा खुले बाल और सिल्वर हूप इयररिंग उनपर खूब जंच रही है। फैंस ने भी उनके इस लुक को खासा पसंद किया है।
नोरा ‘सत्यमेव जयते’ के सॉन्ग ‘दिलबर दिलबर’ और ‘बाटला हाउस’ के आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ में नजर आई थीं। उनके इन डांस नंबर्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जनवरी 2020 में आने वाली ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आएंगी।
Source: Bollywood