गांगुली पर बोले सहवाग, 'देर है पर अंधेर नहीं'

नई दिल्ली
क्रिकेट जगत ने पूर्व कप्तान को बधाई दी है, जिनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय है। गांगुली ने सोमवार को मुंबई में मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

पूर्व बल्लेबाज ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई दी है। सहवाग ने लिखा, ‘मुबारक हो दादा @sGanguly99 देर है अंधेर नहीं। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छे संकेत हैं। उम्मीद करते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान की ओक और शानदार कड़ी होगी।’

इसे भी पढ़ें-

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, ‘पूर्व खिलाड़ी से लेकर , बहुत मुबारक हो दादा। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है कि एक शानदार कप्तान बीसीसीआई की कमान संभालेगा। उम्मीद है कि इसमें इनोवेटिव और जरूरी चीजें होंगी।’

पूर्व कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने गांगुली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर मुबारक हो @SGanugly99 मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि आपकी कमान में भारतीय क्रिकेट यूं ही फलता-फूलता रहेगा। आपको नई भूमिका के लिए बहुत शुभकामनाएं।’

गांगुली ने सोमवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनका इस पद पर निर्विरोध चुना जाना तय है। उन्होंने सोमवार को नामांक न दाखिल करने के बाद कहा था, ‘यह भारतीय क्रिकेट प्रशासन के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है।’

उन्होंने कहा था, ‘ बीते तीन साल में जो हुआ है उसकी नजर से देखें तो यह भारतीय क्रिकेट प्रशासन के लिए बहुत अहम वक्त है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम चीजों को दोबारा पटरी पर लाकर हालात सामान्य बना सकेंगे।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *