'कबीर सिंह' के फैन ने पहले की हत्या फिर आत्महत्या, डायरेक्टर का आया रिऐक्शन

टिक टॉक पर पॉप्युलर विलन जॉनी दादा यानी अश्विनी कुमार निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से इस कदर प्रभावित हुआ कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी। उस लड़की की दिसंबर में किसी और से शादी होने वाली थी और जॉनी दादा को जैसे ही इसकी भनक लगी, लड़की को खत्म ही कर दिया।

जॉनी दादा उर्फ अश्विनी कुमार ने ‘कबीर सिंह’ के एक डायलॉग ‘जो मेरा नहीं हो सका उसे किसी और का होने का मौका नहीं दूंगा’ पर एक विडियो भी बनाया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही अश्विनी ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया कि किस तरह ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में लोगों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उकसा रही हैं। लेकिन जब इस बारे में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से बात की गई तो उन्होंने लड़की की घरवालों का सांत्वना दी।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे उस लड़की और उसके घरवालों के लिए बहुत ही बुरा लग रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है कि दो लोगों की जान चली गई। लेकिन फिल्ममेकर होने के नाते हम अपने क्राफ्ट के लिए जिम्मेदार हैं। पर साथ ही हमें इसके नतीजों पर सोच-विचार करना भी बहुत जरूरी है। हालांकि मेरी फिल्मों ने कभी भी किसी को जान से मारने का समर्थन नहीं किया है। ‘कबीर सिंह’ या फिर ‘अर्जुन रेड्डी’ किसी ने भी हत्या का समर्थन नहीं किया।’

बता दें कि जॉनी दादा टिक टॉक पर विलन वाले विडियो बनाकर पोस्ट करने के लिए मशहूर था। उस दुबई की रहने वाली एक फ्लाइट अटेंडेंट से प्यार था। लेकिन उस लड़की की शादी किसी और से होने वाली थी। जैसे ही जॉनी दादा को यह पता चला तो उसने उस लड़की की जान ले ली। बताया जा रहा है कि जॉनी संदीप रेड्डी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से कुछ ज्यादा ही प्रभावित था। ‘कबीर सिंह’ 21 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *