विश्‍वनाथ धाम के लिए योगी सरकार ने 127 करोड़ रुपये जारी किए

विकास पाठक, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में शामिल काशी (कॉरिडोर) निर्माण के लिए यूपी सरकार ने प्रथम किस्‍त के रूप में 127 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। दीपावली तक टेंडर जारी करने और दिसम्‍बर से काम शुरू करने की तैयारी है।

इस खास परियोजना के तहत श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर से गंगा किनारे मणिकर्णिका और ललिता घाट तक पचास हजार वर्ग मीटर एरिया में कॉरिडोर बनना है। 318 करोड़ के डीपीआर को इसी महीने कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। अब प्रथम किस्‍त जारी होने से निर्माण कार्य तेज होगा। प्रथम किस्‍त के 127 करोड़ रुपये महानिदेशक पर्यटन के जरिए कार्यदायी एजेंसी पीडब्‍ल्‍यूडी के खाते में भेजा जाएगा।

विश्‍वनाथ धाम को लेकर जारी शासनादेश में निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पुरातत्‍व समेत अन्‍य विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने की शर्त रखी गई है। प्रस्‍तावित मद के अनुसार, कार्य के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी के प्रमुख अभियंता की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में काशी विश्‍वनाथ मंदिर विशिष्‍ट क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ भी सदस्‍य होंगे। मार्बल से लेकर अन्‍य पत्‍थरों की खरीद के लिए समिति की अनुमति जरूरी होगी।

बता दें कि विश्‍वनाथ कॉरिडोर के लिए 398 करोड़ से 280 भवन खरीदने के बाद ध्‍वस्‍त कराए जा चुके हैं। एक दर्जन भवनों का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *