पांच जिलों में सहायक आबकारी आयुक्त खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे

भोपाल, 15 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को इंदौर में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के भोपाल समेत प्रदेश के पांच जिलों में स्थित सात ठिकानों पर एक साथ छापे मारे और कथित तौर पर उसके द्वारा अनुचित तरीके से कमाए गये 50 लाख रूपये कीमत के सोने सहित बड़ी तादाद में संपत्ति मिलने का खुलासा किया है। भोपाल की लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इरमीन शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने इंदौर में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के भोपाल, छतरपुर, इंदौर, ग्वालियर और रायसेन जिलों के ठिकानों पर आज एक साथ छापे मारे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमारे एक दल ने खरे के भोपाल में होशंगाबाद रोड पर पॉश गोल्डन सिटी इलाके स्थित घर से 50 लाख रुपये कीमत का सोना एवं दो लाख रुपये मूल्य की चांदी बरामद की है। इरमीन ने बताया कि विभाग के 50 से अधिक कर्मचारी छापेमारी की इस कार्यवाही में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमें खरे के पास उसकी आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जो उसने कथित तौर पर भ्रष्टाचार के जरिए से कमाई है। इरमीन ने बताया कि इस शिकायत पर जांच करने के बाद आज लोकायुक्त के दलों ने ये छापे मारे हैं। हमने उसके रायसेन जिले के दो फार्म हाउस सहित अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। इरमीन ने बताया कि उसके ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है और बुधवार तक यह पूरी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम ने खरे के ठिकानों से करोड़ों रूपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किये हैं, जो उसकी ज्ञात आय के स्रोतों से बहुत ज्यादा हैं।’’ इरमीन ने बताया, हालांकि यह बताना जल्दबाजी होगा कि उसके पास कुल कितने रूपये मूल्य की संपत्ति उसके आय के स्रोत से ज्यादा है। छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसका आकलन किया जाएगा। वहीं, इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार खरे के इंदौर के एक फ्लैट में भी लोकायुक्त पुलिस छापे मारने गई, लेकिन इस फ्लैट में उसे ताला लगा हुआ मिला।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *