अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वाली कांग्रेस को कार्यकर्ता तक नहीं मिलेंगे: योगी

प्रतापगढ़/चित्रकूट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस कश्मीर के लिए कलंक बने को हटाने का विरोध कर रही है। ऐसी स्थिति में कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता तक नहीं बनेगा। बता दें कि सीएम योगी प्रतापगढ़ और चित्रकूट में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इन दोनों ही जगहों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर ये सभाएं आयोजित की गई थीं।

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में कांग्रेस को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब तीन बार सांसद रह चुकीं कांग्रेस नेत्री राजकुमार रत्ना सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं। जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट करें।

उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और अन्य दलों ने जाति, मत और मजहब के नाम पर परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिया। जिसका दंश प्रदेश ने झेला है। इन दलों के अजेंडे में विकास और सुशासन नहीं है। ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद करना कपोल कल्पना है।’ प्रतापगढ़ में आयोजित सभा में योगी ने कहा, ‘प्रतापगढ़ के किसानों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से यहां के आंवले की खेती को वैश्विक मंच पर स्थान दिलाया है। हमारी सरकार यहां के आंवले को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट’ में शामिल करके यहां के किसानों को नया बाजार उपलब्ध करा रही है। प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अगले सत्र में ओपीडी के साथ-साथ प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।’

‘यहां बनने वाली तोप पर लिखा होगा चित्रकूट का नाम’
चित्रकूट में आयोजित चुनाववी जनसभा में सीएम योगी ने कहा, ‘यह पवित्र भूमि है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने वनवासी जीवन का लगभग 12 वर्ष का समय व्यतीत किया था। पिछले 15 वर्षों तक कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने यहां के विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में डकैती डालने का कार्य किया था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह क्षेत्र दस्यु मुक्त हो गया है।’

उन्होंने कहा कि यहां के डिफेंस कॉरिडोर की फैक्ट्रियों में बनने वाले फाइटर प्लेन दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देंगे। चित्रकूट में बनने वाला तोप देश की सीमाओं की रक्षा करेगा, जिस पर चित्रकूट लिखा होगा। योगी ने कहा, ‘बुंदेलखंड के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल उपलबध कराने के लिए हमारी सरकार 9 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुकी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्ली और चित्रकूट की दूरी 5 घंटे की रह जाएगी। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए हम गो-आश्रय स्थल बना रहे हैं। अगर कोई किसान अपने घर में निराश्रित गोवंश को रखकर उसकी सेवा करता है तो प्रत्येक गोवंश के लिए उस किसान को 900 रुपये की मदद हमारी सरकार दे रही है।’

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *