मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2019 को दी मंत्रिपरिषद् ने मंजूरी

भोपाल, 15 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद् ने शहरी सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाने और शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2019 को मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने मंत्री परिषद की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2019 को अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि शहरी सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाने और शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने तथा गैर पेट्रोलियम वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस नीति में चार्जिंग, अधोसंरचना विकास और इलेक्ट्रिक वाहन और उसके घटकों के निर्माण पर छूट का प्रावधान है। सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मोटर व्हीकल टैक्स एवं रजिस्ट्रेशन टैक्स में शत-प्रतिशत रियायत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम पाँच वर्षों में नगरीय निकायों के अधीनस्थ संचालित पार्किंग में शत-प्रतिशत रियायत का प्रावधान भी है। इसके साथ ही इंजीनियरों और टेक्नीशियनों को प्रशिक्षित कर नये रोजगार सृजित किए जाएंगे।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *