नई दिल्ली
वर्ल्ड कप फाइनल में विवाद के बाद आईसीसी ने के नियम को बदल दिया। 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबल न्यू जीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुआ था। सुपर ओवर में भी मैच टाइ रहने के बाद चौके की बुनियाद पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया जिसके बाद आईसीसी की काफी आलोचना हुई। अब नियम में बदलाव के बाद न्यू जीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने मंगलवार को आईसीसी का मजाक बनाया है।
वर्ल्ड कप फाइनल में विवाद के बाद आईसीसी ने के नियम को बदल दिया। 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबल न्यू जीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुआ था। सुपर ओवर में भी मैच टाइ रहने के बाद चौके की बुनियाद पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया जिसके बाद आईसीसी की काफी आलोचना हुई। अब नियम में बदलाव के बाद न्यू जीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने मंगलवार को आईसीसी का मजाक बनाया है।
नीशम ने ट्वीट किया,‘अगला अजेंडा: टाइटैनिक पर बर्फ देखने के लिए अच्छी दूरबीन।’
न्यू जीलैंड के पूर्व बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन ने कहा ,‘आईसीसी ने थोड़ी देर कर दी।’ न्यू जीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि के विवादित फाइनल के बाद आईसीसी ने नियम में सुधार किया।
उन्होंने कहा ,‘भविष्य के लिए यह बेहतर है। अतीत को हम बदल नहीं सकते लेकिन हमें खुशी है कि बेहतर समाधान निकाला गया है।’ आईसीसी ने ऐलान किया है कि सुपर ओवर के भी टाइ रहने की स्थिति में विजेता का निर्धारण होने तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे।
Source: Sports