मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आलोक खरे से खिलाफ आय से संपत्ति का मामला है। छापेमारी की कार्रवाई सोमवार देर रात से चल रही है। जानकारी के अनुसार, आलोक खरे के भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर और दूसरे इलाकों में स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है।
शुरुआती जांच में ही दो स्थानों पर 57 एकड़ के फार्म हाउस सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। टीम आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।
इस शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को लोकायुक्त के दलों ने इंदौर के अलावा भोपाल, रायसेन और छतरपुर में उनके ठिकानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त के विभिन्न ठिकानों से कई प्रकार की अचल संपत्ति होने के दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई है। जो दस्तावेज अब तक मिले हैं, वह इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि संपत्ति करोड़ों रुपये की है।
बताया गया है कि विभिन्न स्थानों पर लोकायुक्त की सात टीमें तलाशी में लगी हैं। इंदौर में एक बंगला, एक फ्लैट, भोपाल मे दो बंगले सहित अन्य स्थानों पर आवास व जमीन होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही भोपाल में 10 लाख और रायसेन में पांच लाख की नगदी मिली है। वहीं रायसेन जिले में आधुनिक सुविधायुक्त दो फार्म हाउस जो लगभग 57 एकड़ में है, का पता चला है।
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।
Source: Madhyapradesh