झांसी
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के इलाके में एक मकान में अचानक लगी आग से परिवार के चार सदस्यों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई । लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीपरी बाजार इलाके में आग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जिला प्रशासन को पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के इलाके में एक मकान में अचानक लगी आग से परिवार के चार सदस्यों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई । लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीपरी बाजार इलाके में आग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जिला प्रशासन को पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहरगिर्द इलाके में रहने वाले 51 वर्षीय जगदीश उदैनिया अपने घर में ही किराना दुकान चलाते थे । बीती रात करीब 2:30 बजे मकान में आग लग गई जिससे जगदीश, उनकी पत्नी रजनी (45 वर्ष), बेटी मुस्कान (16 वर्ष) तथा वृद्ध मां कुमुद की झुलस कर मौत हो गई। यह सभी एक ही कमरे में सो रहे थे।
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले जगदीश के भाई दीपक एवं उनके चार संबंधियों को पड़ोसियों के घर से सीढ़ी लगाकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
Source: UttarPradesh